आईपीएस अधिकारी क्या होता हैं?, IPS Officer कैसे बने?

 

आईपीएस अधिकारी क्या होता हैं?, IPS Officer कैसे बने? जानिए IPS Officer बनने से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में

आज हम जानेंगे आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) कैसे बने पूरी जानकारी (How To Become A IPS Officer In Hindi) के बारे में क्यों की भारत के हर किसी students का सपना सरकारी नौकरी पाने का होता हैं। सरकारी नौकरी पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज जिस हिसाब से भारत की आबादी बढ़ रही है सरकारी नौकरियों के लिए competition भी काफी बढ़ते जा रही है। सरकारी नौकरियों में सबसे ज्यादा आवेदन पत्र Civil Services के लिए ही आती है। हर साल Civil Services के लिए लाखो छात्र छात्राएं appy करते है।

इसके लिए सभी students दिन रात मेहनत करते है। Civil Services के entrance exam clear को करने के लिए students को पूरे साल कड़ी मेहनत करनी होती है। Civil services में कई सारे Job होते है जिसमें से एक job IPS (Indian Police Service) Officer की भी होती है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि IPS Officer क्या होता हैं?, IPS का full form क्या होता है?, IPS के कार्य , IPS Officer कैसे बने?, IPS officer बनने के लिए योग्यता, IPS बनने के लिए Qualifications, IPS बनने के लिए आयु सीमा, IPS बनने के लिए Entrance Exam, IPS बनने के लिए तैयारी कैसे करें? IPS की salary आदि की सारी जानकारियां हिंदी में तो, आइए जानते है।


भारतीय पुलिस सेवा क्या होता हैं? – What is IPS (Indian Administrative Servicein Hindi

Contents  

How To Become A IPS Officer Information In Hindi

IPS एक सरकारी पद है। IPS भारतीय संविधान में परिकल्पित तीन अखिल भारतीय सेवाओं में से एक है। IPS Civil services के उच्चतम पदों में से एक है जो IAS (Indian Administrative Service) के बाद आता है।

IPS का Full Form क्या है?

IPS Full Form In English – “ Indian Police Service
IPS Full Form In Hindi – भारतीय प्रशासनिक सेवा

आईपीएस अधिकारी का कर्तव्य – Duty’s  of IPS Officer

👉एक IPS Officer के कई सारे Duties है जैसे – 

  • एक को अपने में हो रहे की जाँच पड़ताल करनी होती हैं।
  • VIP security की देख रेख़ करनी होती हैं।
  • भारत के Intelligence Agency जैसे RAW, IB, CBI के साथ information share करना।
  • एक IPS Officer CRPF (Central Reserve Police Force) को नेतृत्व करने का कार्य भी करती है और नियमित रूप से उनके संपर्क में भी रहती है।
  • देश के लोगो की सच्चे मन से मदद करना और उनको इंसाफ दिलाना। 

आईपीएस अधिकारी कैसे बने पूरी जानकारी – How to Become IPS Officer in Hindi

IPS Officer बनने के लिए candidate को Civil Service के exam की तैयारी करनी होती है। Civil Services के exam को clear करने के बाद ही कोई Candidate IPS बन पाता है। Exam की तैयारी के साथ साथ आपको अपने Physically fitness पर भी पूरा ध्यान देना होता है।


आईपीएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता – Qualifications to Become IPS Officer

IPS बनने के लिए Candidate को UPSC का exam clear करना होता हैं। UPSC के exam में apply करने के लिए Candidate की Graduation complete होनी चाहिए। Graduation की degree के साथ साथ candidate को पूरी तरह से Physically Fit भी होना चाहिए। Candidate में किसी भी तरह की बीमारी नहीं होनी चाहिए।

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए पात्रता – IPS Officer Eligibility

IPS बनने के लिए Candidate को कम से कम अपनी Graduation की degree पूरी करनी होती है। Candidate की Graduation की degree मान्यता प्राप्त Board से होनी चाहिए और वह अपनी Graduation किसी भी stream में कर सकते हैं।

आईपीएस के लिए आयु सीमा – Age Limit for IPS

एक IPS Officer बनने के लिए Candidate की minimum age 21 वर्ष होनी चाहिए और maximum age 32 वर्ष तक होनी चाहिए। OBC category वाले Candidate को 3 वर्ष तक की छूट दी जाती हैं और ST/SC वाले को 5 वर्ष तक की छूट दी जाती हैं।


आईपीएस बनने के लिए प्रवेश परीक्षा – Entrance Exam to Become IPS

IPS बनने के लिए Candidate को UPSC (Union Public Service Commission) का के अन्तर्गत होने वाली Civil Service के exam को clear करना होता हैं। General Category वाले candidate इस परीक्षा को 6 बार attempt कर सकते हैं, OBC category वाले Candidate इस परीक्षा को 9 बार attempt कर सकते है और SC/ST category वाले Candidate के लिए कोई limitations नहीं है, वह जितनी बार चाहे उतनी बार परीक्षा दे सकते हैं।

सिविल सेवा परीक्षा पाठ्यक्रम – Civil Services Exam Syllabus

हम सब जानते हैं कि किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए Civil Service के exam को clear करना होता है। Exam को clear करने के लिए उसके syllabus को जानना जरूरी है। Civil services के exam के syllabus कुछ इस प्रकार से होते है। जैसे – भारत का इतिहास, समान्य विज्ञान, भारतीय राजनीति और शासन- राजनीतिक प्रणाली, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ, गणित में – संख्या और उनके संबंध, परिमाण, आदि। 

आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आवश्यकताएं – Requirements to Become IPS Officer

एक IPS Officer बनने के लिए Candidate में कई सारे qualities होना जरूरी है। जैसे – 

  • IPS Officer बनने के लिए Male candidate की minimum height 165 cm
  • female Candidates की minimum height 150 cm तक होनी चाहिए। 
  • Male Candidate की chest की चौड़ाई 79 cm होनी चाहिए और chest  फुलाने के बाद 84 cm तक होनी चाहिए। 
  • IPS के लिए Candidate की eye sight बिल्कुल perfect होनी चाहिए। 
  • Candidate में किसी तरह की बीमारी नहीं होनी चाहिए।

आईपीएस बनने के लिए तैयारी कैसे करें? – How to Prepare For Becoming an IPS?

IPS बनने के लिए किसी भी candidate को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखना होता है। इसके लिए कुछ बातो का ध्यान रख कर candidate अपनी IPS बनने की तैयारी शुरू कर सकते है। जैसे –

  • Candidate को अपनी Graduation की पढ़ाई करने के बाद से ही Civil Services के exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। 
  • Candidate को अपने Physically fitness के ऊपर बहुत ध्यान देना चाहिए।
  • Candidate को नियमित रूप से Civil Services के exam के लिए practice करनी चाहिए।
  • Candiate को नियमित रूप से अपनी Physically Training भी करनी चाहिए।

आईपीएस अधिकारी की चयन प्रक्रिया – IPS Officer Selection Process

IPS Officer का selection 3 stage पर होता है।

  1. Preliminary Exam
  2. Main Exam
  3. Personal interview  

सबसे पहले Preliminary Exam होता हैं जिसमें Candidate के written exam होते है। Preliminary Exam को pass करने के बाद ही Candidate दूसरे भाग यानी Main Exam के लिए जा सकता है। Main Exam clear हो जाने के बाद आखरी में Candidate का Personal interview होता है। Interview को crack करने के बाद ही किसी Candidate की IPS Officer बनने की training शुरू होती है।

  • 👆

  • 👇

आईपीएस एग्जाम क्लियर करने के टिप्स – Tips to Clear IPS Exam

किसी भी exam को clear करने के लिए पढ़ाई की जरूरत होती है। IPS के exam को clear करने के लिए भी आपको पढ़ाई करनी पड़ती हैं। यहां कुछ tips है जिसको आप follow कर के आसानी IPS के exam को clear कर सकते हैं। 

  1. आपको परीक्षा के हर विषय को नियमित रूप से पढ़ना होगा। 
  2. आप एक routine बना के हर subject के लिए बराबर ध्यान दे सकते है। 
  3. अगर किसी विषय में आपको दिक्कत आ रही है तो उस विषय के लिए आपको extra समय देना होगा।
  4. पिछले साल के पुराने questions paper को solves करने का प्रयास करे।
  5. रोजाना अखबार पढ़े ताकि आपको current affairs की पूरी जानकारी रहे। 
  6. पढ़ने के साथ साथ आपको लिखने की भी practice करनी चाहिए। 
  7. किसी topper के पढ़ाई का तरीका copy ना करे। आप अपने हिसाब से ही पढ़े। अगर उसका कोई tips आपको फायदेमंद लगता है तो उसको जरूर follow करे।
  8. रोजाना व्यायाम करें। इससे आपकी Physical Fitness और Mind भी सही रहेगी।

आईपीएस अधिकारी का वेतन – IPS Officer salary

एक IPS Officer की monthly salary Rs. 56,100 से शुरू होती है। यह salary आपके experience और post के साथ बढ़ते रहती हैं। DGP के post पर आपकी monthly salary Rs. 250,000 तक हो सकती है।

अगर आप भी Civil Services के exam लिए तैयारी कर रहे है तो आप भी एक IPS Officer बन सकते है।

Note- भारत में IPS की स्थापना 1948 में हुई थी। 1948 के पहले Indian Police Service का नाम Indian Imperial Police हुआ करता था।

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको IPS Officer Details In Hindi की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में आईपीएस अधिकारी क्या होता है? (What Is IPS Officer In Hindi) और आईपीएस अधिकारी कैसे बनें? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि IPS Officer Kaise Bane बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।



THE END 

Post a Comment

Previous Post Next Post