कैसे करे 12th के बाद SSC की तैयारी ? How to prepare for SSC ?

SSC क्या है ? What is SSC ? How To Prepare For SSC ?

 

 









SSC  KYA H ?

एक आसन शब्दों में कहे तो यह सरकार की Placement Agency है। जो सरकार के कई मंत्रालयों में Employee Provide करती है। Central की नौकरी जैसे Dehli Police, CRPF, SSB, CISF, BSF aur IB, CBI CID, CAG, Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage etc ऐसे ही बहुत सरे Department है जिनके लिए SSC B और C Grade के लिए Exam कराता है।

SSC  का full form  Staff Selection Commission है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं । SSC का Exam सभी राज्यों में होता है। इस परीक्षा के द्वारा जो भी छात्र चयनित होते हैं, उन्हें राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में सेवा प्रदान (सरकारी नौकरी) करने का मौका मिलता है। SSC के अंदर कई सारे विभाग आते हैं जैसे : सचिवालय, राजस्व, अबकारी, अमीन इत्यादि । SSC की नौकरी बहुत ही Royal होती है। हर एक तयारी करने वाला चाहता है कि वो SSC का Exam clear करे । तो चलिए आज हम इस Article के मदद से जानते हैं कि SSC की तैयारी कैसे करना चाहिए ? SSC  की तैयारी के दौरान हमें किन-किन बातों का ध्याSSC कैसे काम करता है ? SSC











PREPARATION  TIPS


जैसा की मैंने आपको पहले बताया कि SSC केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है। इसके अंतर्गत Delhi Police, CRPF, SSB, CISF, BSF, IB, CBI ,CID, CAG, Income Tax Department, Excise Department, Food and Beverage  इत्यादि शामिल है। एसएससी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर Vacancy की सुचना देता है, और फिर एग्जाम कराता है। विभिन्न – विभिन्न पोस्ट पर एग्जाम अलग अलग तरीके से होते है। इसके अन्दर कई तरह के Exam होता है।



SSC PREPARATION  Tips after 12th pass / 12 वीं के बाद कैसे करें SSC की तैयारी ?


12 वीं के बाद यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं, तो एस.एस.सी. सबसे अच्छा विकल्प है.

SSC ( Staff Selection Commission ) ,एस.एस.सी. परीक्षा, कर्मचारी चयन आयोग 12th पास student के लिए कई important exam conduct कराती है, जिसके जरिये student क्लर्क (Clerk), स्टेनोग्राफर (Stenographer), राजस्व कर्मचारी (Revenue staff), डाटा एंट्री ओपेरटर (Data Entry Operator) सहित कई पद पर तैनात होते हैl
यहाँ मैं आपसे LDC (Lower division clerk and data entry operator) की परीक्षा के बारे में कुछ जानकारियाँ share कर रही हूँ. Lower division clerk and data entry operator का एक written exam होता है और इसके बाद Typing Test होता है, और Last में फाइनल selection होता है| Written exam 200 number का होता हैं. इसका exam आप Hindi और ENGLISH दोनों Language में दे सकते हैं , इसमें सारे question objective (बहुविकल्पिये ) Type के होते हैं| यह पेपर 4 भागो में बटा होता है|

General knowledge ( सामान्य जानकारी).Reasoning ( सामान्य बुद्धिमत्ता).English (अंग्रेजी).Mathematics (गणित).


टंकण परीक्षा (Typing Test) :  यह परीक्षा lower division clerk के लिए होती हैं . written exam में पास होने के बाद ही इस परीक्षा में बैठ सकते हैं | इस परीक्षा में candidate को कंप्यूटर पर Hindi या English में type करना होता है. English या Hindi type का चयन form fill करते समय करना होता हैं, हिंदी में type की speed 30 word प्रति मिनट और इंग्लिश में 35 word प्रति मिनट. यह परीक्षा 10 मिनट की होती है.


कौशल परीक्षा : इस Test में वो ही candidate list आते है जो written exam में पास होते है यह परीक्षा data entry operator के लिए होता है . इसमें Typing Test होता है जिसमे 8000 key depression की गति से data entry करनी होती है. इसमें candidate को 20 मिनट प्रतिपूरक समय कुल 35 मिनट दिए जाते हैं.

 

SSC CGL POST DESCRIPTIONS👇👇

SSC CGL Posts
SSC CGL PostDepartment/MinistryClassification of Post
Assistant Audit OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AGGroup “B” Gazetted (Non-Ministerial)
Assistant Accounts OfficerIndian Audit & Accounts Department under C&AGGroup “B” Gazetted (Non-Ministerial)
Assistant Section OfficerCentral Secretariat Service, Intelligence Bureau, Ministry of Railway, Ministry of External Affairs, AFHQGroup “B” 
Assistant Other Ministries/ Departments/ Organizations Group “B” 
Inspector of Income TaxCBDTGroup “C” 
Inspector (Central Excise)CBICGroup “B”
Assistant Enforcement OfficerDirectorate of Enforcement, Department of RevenueGroup “B”
Sub InspectorCentral Bureau of InvestigationGroup “B” 
InspectorCentral Bureau of NarcoticsGroup “B”
Junior Statistical OfficerM/o Statistics & Programme ImplementationGroup “B”
Statistical Investigator Grade-IIRegistrar General of IndiaGroup “B”
AuditorOffices under C&AG, CGDAGroup “C” 
Accountant/ Junior AccountantOther Ministry/ DepartmentsGroup “C”
Senior Secretariat Assistant/ Upper Division Clerks Central Govt. Offices/ Ministries other than CSCS cadresGroup “C” 
Tax AssistantCBDT/ CBICGroup “C” 
Upper Division ClerksGovernment Departments Group “C” 

Candidates willing to apply for the upcoming SSC CGL exam can refer to the given  and prepare themselves accordingly. 






1 Comments

Previous Post Next Post